सहरसा, फरवरी 17 -- सत्तर कटैया। सिहौल गांव से भगाई गई नाबालिग लड़की को बिहरा थाना पुलिस ने रहुआ के समीप बरामद किया। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर संतोष कुमार निराला ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नाटकीय ढंग से लड़की को बरामद किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में पुलिस द्वारा अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। मालूम हो कि सिहौल गांव से एक नाबालिग लड़की को गांव के ही सत्यम कुमार नामक युवक द्वारा बहलाफुसलाकर भगा लिया गया था। इस घटना के बाद बिहरा थाना में पीड़ित पिता ने एक आवेदन देते हुये अपने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद करने की मांग की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर लड़की को बरामद किया गया है। कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि प्रिया सिंह द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...