भागलपुर, मई 18 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता थाना क्षेत्र के एक गांव से शुक्रवार को हथियार के बल पर भगाई गई नाबालिग लड़की को पुलिस ने शनिवार को बरामद कर लिया। इसके साथ दो युवकों को भी पकड़ लिया गया जो लड़की के साथ थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में लड़की के पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। गिरफ्तार दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है। इधर स्टेशन रोड से अपहृत लड़की को सुल्तानगंज पुलिस बरामद कर बयान एवं मेडिकल करा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...