बिहारशरीफ, मार्च 1 -- भगाई गई छात्रा बरामद, प्रेमी गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। हथियावां थाने की पुलिस ने मंदना मोड़ के समीप छापेमारी कर प्रेम प्रसंग में भगाई गई छात्रा को बरामद कर लिया। जबकि, कथित प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव से खलासपुर गांव के रौशन कुमार ने छात्रा को बहला फुसलाकर ले भागा था। बीते नौ नवंबर को छात्रा को अगवा किया गया था। इस संवंध में छात्रा के पिता द्वारा युवक के साथ ही पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा की मेडिकल जांच करायी जा रही है। जबकि, पकड़े गये युवक को कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...