लखनऊ, अगस्त 19 -- गोसाईंगंज के केजीएन ढाबे में गुरुवार देर रात एक युवक साथी के साथ भगवा लुंगी पहनकर नानवेज खा रहा था। इस बीच वहां पहुंचे एक व्यक्ति ने टोका तो दोनों के बीच विवाद के बाद मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि कस्बे में रहने वाला दिनेश शर्मा अपने दोस्त सुभाष कनौजिया के साथ मांसाहारी भोजन कर रहा था। दिनेश भगवा लुंगी पहने था। इसी बीच वहां पहुंचे नरेंद्र सिंह ने भगवा लुंगी पहनकर नानवेज खाने पर एतराज जताया। इस बात पर दोनों पक्षों में विवाद और गालीगलौज शुरू हो गई। सुभाष और नरेंद्र में हाथापाई और मारपीट होने लगी। ढाबा मालिक सिराजुद्दीन की सूचना पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस तीनों को थाने ले गई। इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुभाष ने हाथापाई की थी। उसके खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है। वहीं, नरेंद्र और दिनेश शर्मा का दफा 34 ...