कौशाम्बी, नवम्बर 3 -- मंझनपुर, संवाददाता। सरायअकिल थाना क्षेत्र के जुगराजपुर गांव निवासी नवनीत कुमार द्विवेदी ने बताया कि उनके घर के सामने एयरटेल कंपनी का टावर लगा हुआ है। टावर के ऊपर गांव के लोगों ने सनातन धर्म से जुड़ा भगवा ध्वज बांधा हुआ था। आरोप है कि रविवार की रात गांव के ही भीम आर्मी से जुड़े दो युवकों ने अपने 10 अज्ञात सहयोगियों के साथ मिलकर भगवा ध्वज को उतारकर फाड़ने के बाद जला दिया। साथ ही टॉवर पर भीम आर्मी का झंडा लगा दिया। सुबह इसकी जानकारी होते ही गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर सवर्ण आर्मी संगठन के जिलाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने भी दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ गांव पहुंच कर विरोध जताया। प्रकरण की सूचना पुलिस पर पहुंची कनैली चौकी पुलिस ने माहौल खराब होता देख अराजकतत्वों को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। थ...