संभल, मार्च 6 -- प्रयागराज से दिल्ली तक की भगवा त्रिशूल यात्रा के आगमन को लेकर बबराला नगर के निरीक्षण भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें यात्रा के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश और उसके स्वागत कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। यात्रा के बदायूं जिला संयोजक राजेश यादव ने बताया कि यह यात्रा 12 ज्योतिर्लिंग, 4 धाम और 12 शक्तिपीठों की यात्रा के बाद 120 त्रिशूलों के साथ प्रयागराज से दिल्ली के लिए यात्रा निकली है। बदायूं जिले में यह यात्रा गुन्नौर से प्रवेश करेगी, जहां जगह-जगह भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यात्रा गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र से होकर बहजोई की ओर प्रस्थान करेगी। इसके स्वागत के लिए सैजना, जगन्नाथपुर, नेहरू चौक, इंदिरा चौक आदि मौजूद रहे। यात्रा दोपहर 1 बजे गुन्नौर पहुंचेगी, जहां श्रद्धालु धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ...