बांका, अप्रैल 7 -- बांका, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। रामनवमी पर रविवार को शहर व गांव में भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में एक ओर जहां जिले भर के राम भक्त शामिल थे। वहीं दूसरी ओर बांका में पहली बार हिंदू शेरनी सह प्रखर वक्ता साध्वी सरस्वती दीदी पहुंची हुई थी। दरअसल, पिछले पांच दिवसीय दिव्य राम कथा के बाद रामनवमी जुलूस में शामिल हुई थी। शोभायात्रा सह जुलूस शहर के भयहरण स्थान स्थित मिलिट्री ग्राउंड से निकला, जो शहर भर का भ्रमण करते हुए मिलिट्री ग्राउंड पर संपन्न किया गया। जुलूस में राम भक्त पूरे जोश व उत्साह के साथ न सिर्फ जय श्री राम का नारा लगा रहे थे, बल्कि हिंदू शेरनी साध्वी सरस्वती दीदी के आगमन पर जिलेवासियों ने हिंदुत्व के एकजुटता का परिचय दिया। इस दौरान हिंदू शेरनी साध्वी सरस्वती दीदी ने कहा कि बांका पहुंचकर कहा कि आज उन्हें बेहद खुशी मिली...