पटना, जुलाई 31 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि मालेगांव विस्फोट मामले में मुंबई की विशेष अदालत ने सभी आरोपितों को बरी कर दिया। यह फैसला स्वागत योग्य है। उन्होंने गुरुवार को अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि आतंकवाद भगवा न कभी था, ना है, ना कभी रहेगा। इस फैसले के साथ कांग्रेस द्वारा फैलाया गया भगवा आतंकवाद का नैरेटिव भी पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। यह भी कहा है कि विशेष अदालत का उक्त फैसला सही मायने में न्याय और सच्चाई की जीत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...