शामली, जुलाई 24 -- श्रीमद् भागवत कथा में बोलते हुए कथा व्यास ने कहा कि भगवान को अपने भक्त से प्रेम है ना कि उसके धन से। भक्त जितना प्रेम वह भक्ति से उन्हें पुकारता है भगवान अपने भक्त को इस भाव से फल देते हैं। कथा के दौरान पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा को ने कथा व्यास को पका पहनकर सम्मानित किया। कथा के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। थानाभवन के गांव हरड़ फतेहपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा मे बुधवार को अंतिम दिन कथा व्यास नवीन कृष्ण महाराज ने भगवान श्री कृष्ण व सुदामा जी का प्रसंग सुनाते हुए श्रद्धालुओं कोभावविभोर कर दिया मौके पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कथा व्यास को पका पहनकर सम्मानित किया। इस दौरान कथा व्यास ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के घर जब उनके गुरुकुल के मित्र सुदामा पधारे तो उनके आने की सूचना मिलते...