देहरादून, सितम्बर 20 -- फोटो देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। पितरों के मोक्ष की कामना के साथ जीएमएस रोड स्थित केशव विहार में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस पर आचार्य कुलदीप पांडेय ने सुदामा चरित्र की कथा सुनाते हुए कहा भगवान अपने भक्त के अधीन होते हैं। अपने सच्चे भक्त के सम्मान के लिए अपने आसन पर भक्त को विराजमान कर देते हैं। जिस प्रकार सुदामा के द्वारिका आने की खबर सुनते ही श्री कृष्ण नंगे पांव दौड़ते हुए द्वार पर ही सुदामा को गले लगाते हैं और अपने महल में लाकर सिंहासन पर उन्हें विराजमान कराते हैं। ये तभी हुआ तब भगवान अपनी भक्ति में लीन सुदामा के अधीन थे। कथा व्यास कुलदीप पांडेय ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण हमें संदेश देते हैं कि कोई छोटा बड़ा न होकर सबको समान भाव से आदर करना चाहिए। मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा ने बताया कि रविवार स...