श्रावस्ती, जुलाई 3 -- कटरा, संवाददाता। दिगम्बर जैन मंदिर श्रावस्ती के प्रबन्धक रवि शर्मा ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी इकौना को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि भगवान सम्भवनाथ की जन्मस्थली (महेट) श्रावस्ती में पर्यटन विभाग की ओर से भगवान बुद्ध का चित्र लगाया गया है। इसे बदलवा कर भगवान सम्भवनाथ का चित्र लगवाया जाय। बताया गया है कि भगवान संभवनाथ की जन्मस्थली जैन समाज का पवित्र तीर्थ स्थल है जहां पर देश विदेश के जैन समाज के तीर्थ यात्री आते है और पूजा अर्चना करते है। इसलिए पर्यटन विभाग की ओर से लगाये गए बोर्ड पर भगवान बुद्ध की फोटो हटाकर सम्भवनाथ भगवान या सम्भवनाथ स्तूप का चिन्त्र लगाया जाय। जिससे जैन समाज की पहचान हो सकें। इसी तरह से समय माता मंदिर श्रावस्ती के पास लगाए गए बोर्ड में सांकेतिक चिन्ह में गणेश मंदिर दर्शाया गया है जबकि बौद्ध स्थली श...