सीतापुर, अक्टूबर 5 -- खैराबाद, संवाददाता। नगर के रामलीला मैदान पाठक तालाब याकूबपुर में शनिवार रात भरत मिलाप एवं राजगद्दी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भगवान श्री राम का दरबार सजाया गया। दरबार में भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न, मां सीता तथा रामदूत हनुमान जी विराजमान हुए। श्रद्धालुओं ने राम दरबार की आरती उतारी तथा पुष्प वर्षा करके सभी भक्तजन श्रद्धालु नतमस्तक हुए। इस अवसर पर बिहारीजी मंदिर के महंत कृष्णाचारी ने कहा कि भगवान श्रीराम त्रैलोक्य के स्वामी हैं। 14 वर्ष के वनवास के उपरांत भगवान श्रीराम को राजगद्दी मिली थी तथा राम दरबार इसी प्रकार से सजाया गया था इस पर बाबा तुलसीदास ने लिखा है कि रामराज बैठे त्रिलोका, हर्षित भए गए सब शोका... अर्थात भगवान राम के अयोध्या की गद्दी पर विराज होने मात्र से ही पूरी प्रजा हर्षित हो गई, साथ ...