मुजफ्फर नगर, सितम्बर 24 -- जानसठ। श्री आदर्श रामलीला द्वारा नगर में भगवान श्रीराम बरात धूमधाम से निकली गई। श्रीराम बरात पर कस्बेवासियों ने नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा की। सोमवार की रात्रि में कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा की श्री आदर्श रामलीला की भगवान श्रीराम बरात का उद्घाटन समाजसेवी रजनीश सैनी द्वारा फीता काटकर किया गया। भगवान श्रीराम बरात बैंड बाजों और सुंदर झांकियों के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से निकली गई। जिसमें भगवान श्रीराम, माता सीता व लक्ष्मण सुंदर रथ पर विराजमान रहे। बरात में महाकाल, भोलेनाथ व रामभक्त हनुमान जी की सुंदर झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। श्रीराम बरात पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह फूलों की वर्षा की गई। इस दौरान बरात में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अंकित संगल, श्रीराम बरात के अध्यक्ष अश्वनी चौधरी, सभासद गौरव भटनागर, ऋतु...