सीतापुर, जुलाई 9 -- केसरीगंज, संवाददाता। शीतला माता युवा सेवा समिति नबीनगर मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा के छठे दिन मंगलवार को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। इस मौके पर श्रीधाम वृंदावन के कथाव्यास अखिलेश महाराज ने संगीतमय कथा वाचन कर भगवान की बाल लीलाओं के चरित्र का वर्णन किया। श्रोताओं से कहा कि लीला और क्रिया में अंतर होती है। अभिमान तथा सुखी रहने की इच्छा प्रक्रिया कहलाती है। इसे ना तो कर्तव्य का अभिमान है और ना ही सुखी रहने की इच्छा, बल्कि दूसरों को सुखी रखने की इच्छा को लीला कहते हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने यही लीला की, जिससे समस्त गोकुलवासी सुखी और संपन्न थे। इस मौके पर प्रदीप पांडे अनुराग पांडे सोनू शुक्ला अभय मिश्रा सोनू रमन मिश्रा कल्लू पांडे आशुतोष पांडे दीपक मिश्रा और उसे मिश्रा राघव मिश्रा मोहित मिश्रा रविका...