कुशीनगर, अगस्त 21 -- कुशीनगर। तमकुहीराज ब्लॉक के ग्राम पंचायत राजापाकड़ अंतर्गत गोपलापट्टी के प्राचीन शिवमंदिर, निर्माणाधीन रामदरबार व हनुमान मंदिर परिसर में गुरुवार को सायं छह बजे से नौ बजे तक भगवान श्रीकृष्ण का छठियार समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। इस दौरान लोक गायक सत्या नादान द्वारा भक्तिमय सोहर और भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। आयोजक व यज्ञ समिति के अध्यक्ष राजू यादव ने बताया कि उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसमें समारोह के दौरान भव्य भंडारे का आयोजन भी किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...