मुजफ्फरपुर, अगस्त 20 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरिसभा चौक स्थित मुरली मनोहर राधा कृष्ण मंदिर में गुरुवार की शाम भगवान श्रीकृष्ण का छठा महोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर के पुजारी पंडित रवि झा ने बताया कि भगवान को इस दिन पंचामृत में स्नान कराकर विशिष्ट व्यंजन पूरी, खीर, हलवा विभिन्न प्रकार के फल, सुगंधित पान, काजू, किसमिस, अखरोट, पिस्ता, बादाम, माखन मिश्री, लांग, इलाइची का विशेष रूप से भोग लगाया जायेगा। भगवान श्रीकृष्ण का सुगंधित इत्र, गुलाब जल अर्पित कर महाशृंगार किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...