बिहारशरीफ, अगस्त 4 -- भगवान शिव को बाढ़ उमानाथ के गंगाजल से किया जलाभिषेक शिवालयों में लगी भक्तों की लंबी कतार फोटो : बिंद शिव : बिंद शिवालय में सोमवार को भक्तों की भीड़। बिन्द, निज संवाददाता। प्रखंड के उतरथु, जमसारी, बिन्द, ताजनीपुर शिवालयों में श्रावण मास की अंतिम सोमवारी को पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही। भक्तों ने औगढ़दानी भोलेनाथ, माता पार्वती, गणेश, नंदी, हनुमान जी को गंगाजल व दुध से अभिषेक किया। शिव-पार्वती को अक्षत, चंदन, पुष्प, बेलपत्र, भांग, धतूरा, फल व मिष्ठान अर्पित कर विधिवत पूजा अर्चना की। सबसे अधिक भीड़ इब्राहिमपुर शिवालय में रही। वहां सैकड़ों भक्तों ने बाढ़ उमानाथ से गंगाजल लाकर शिव-पार्वती, गणेश व नंदी को जलाभिषेक किया। बिन्द शिवालय में रामचरितमानस का पाठ किया गया। आचार्य सरबेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि श्रावण ...