हापुड़, जनवरी 29 -- मां आदि शिव शक्ति गौ सेवा संस्थान द्वारा मेरठ रोड स्थित आवास विकास कालोनी के टंकी वाली बिल्डिंग में चल रही श्री शिव महापुराण कथा में भगवान शिव के कल्याणकारी अवतारों और उनके 12 ज्योतिर्लिंगों के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया है। कथा वाचक आचार्य भूपेंद्र महाराज ने कहा कि शिव पुराण के सभी खंडों में भगवान शिव के चमत्कारों का भी वर्णन मिलता है, लेकिन भगवान शिव के इन 12 ज्योतिर्लिंगों का वर्णन मुख्य रूप से शिव पुराण के कोटिरुद्र संहिता में मिलता है। शिव पुराण में भगवान शिव की महिमा और भक्ति के साथ पूजा-विधि, शिक्षाप्रद कथाओं का वर्णन किया गया। उन्होंने कहा कि शिव पुराण में छह खंड और 24000 श्लोक हैं, जिसमें भगवान शिव के महत्व को समझाया गया है। शिव पुराण के कोटिरुद्र संहिता में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंग सोमनाथ, मल्लिका...