हल्द्वानी, फरवरी 27 -- भीमताल। भीमताल के पिनरो स्थित छोटा कैलाश में बुधवार को 150 लोगों ने भगवान शिव की तपस्या की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया ने बताया हर वर्ष शिवरात्रि की रात लोग अलग अलग तरह से शिव की तपस्या करते हैं। यह तपस्या रात भर चलती है। बुधवार देर रात पहुंचे छोटा कैलाश में 150 लोगों ने तपस्या की। अनिल चनौतिया ने जिला पंचायत प्रशासक बेला तोलिया और मंदिर समिति का सफल आयोजन पर आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...