अलीगढ़, अगस्त 3 -- अलीगढ़। टनटन पाड़ा ऊपर कोट स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रविवार को शिव विवाह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में आग गई भोला की बारात मचों है भारी हल्ला, लगुन आई हरे हरे जैसे भजन हुए। इस मौके पर साधना वार्ष्णेय, नगीना वार्ष्णेय, नीलम वार्ष्णेय, सुधा वार्ष्णेय, उमा वार्ष्णेय, मालती वार्ष्णेय, रिद्धि वार्ष्णेय, अनु वार्ष्णेय, उमा, सविता वार्ष्णेय, मोना वार्ष्णेय, विजेता वार्ष्णेय, आशा वार्ष्णेय, गार्गी वार्ष्णेय, मेघांश, गतिक, प्रांशी, बेबी, राजवती, मयूर, हैप्पी, सुशील शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...