अल्मोड़ा, अगस्त 16 -- दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से ग्राम दीगौत के माता के मंदिर में पांच दिवसीय भगवान शिव कथा हुई। सर्व श्री आशुतोष महाराज की शिष्या साध्वी सुश्री रितु भारती ने प्रभु शिव की महिमा का बखान किया। कहा कि भोलेनाथ का श्रृंगार हमें प्रेरणा देता है कि जीवन बहुत कीमती है, इसको समझने के लिए हमें संत महापुरुषों के शहर में जाना होगा और उस ब्रह्म तत्व को जानना होगा। कथा सुनने को भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...