बिजनौर, जुलाई 22 -- अखिल विश्व गायत्री परिवार के 16 जनपदों के केन्द्र नजीबाबाद जोन गायत्री शक्तिपीठ की ओर से गायत्री साधकों ने शिव वाटिका रेलवे परिसर में भगवान शिव का गंगा जल से अभिषेक किया व सवालक्ष महामृत्युंजय मंत्र एवम् ॐ नमः शिवाय का जप अनुष्ठान पूर्ण किया। गायत्री शक्तिपीठ नजीबाबाद के व्यवस्थापक डा दीपक कुमार के नेतृत्व में गायत्री साधको ने शिव वाटिका परिसर नजीबाबाद में स्वच्छता अभियान चलाया। गायत्री साधको ने भावण मास के दूसरे सोमवार को सवालक्ष महामृत्युंजय मंत्र एवम् ॐ नमः शिवाय का जप अनुष्ठान पूर्ण किया। गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक डा दीपक कुमार ने कहा कि शिवो भूत्वा शिवं यजेत अर्थात शिव बनकर शिव की पूजा करें। शिव का अर्थ है- शुभ, शंकर का अर्थ है कल्याण करने वाला शुभ और कल्याणकारी चिन्तन, चरित्र एवं आकांक्षाएं बनाना ही शिव आराधना ...