मुजफ्फर नगर, मई 26 -- मुनीम कालोनी स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में श्री 105कुमुदमति माता तथा श्री 105क्षुलिका अक्षतमति माता के सानिध्य में प्रथम अभिषेक एवं शांतिधारा रुपल जैन परिवार द्वारा की गई। सोमवार को श्री 1008 भगवान शान्तिनाथ जी का जन्म, तप,एवं मोक्षकल्याणक पर अर्घ चढाये गये। साथ ही भगवान शांतिनाथ को निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। 105 क्षुलिका अक्षतमति माता ने शांति विधान में बताया कि निर्वाण लड्डू इसलिए चढा़या जाता है कि हमें भी भगवान के गुण प्राप्त हो और रत्नत्रय को धारण कर मोक्ष को प्राप्त कर सके। इस अवसर पर अशोक कुमार जैन, सुभाष जैन, विपिन जैन, साधना जैन, सरिता जैन, निधि जैन, प्राची जैन, शिल्पि जैन, सुखमाल जैन, अखिलेश जैन, जितेन्द्र टोनी, सचिन बजाज, सुमन जैन, त्रिशला जैन, उमा देवी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...