औरंगाबाद, फरवरी 25 -- अंबा, संवाद सूत्र। कुटुंबा प्राचीन गढ़ स्थित कामेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारी की जा रही है। मंदिर से जुड़े सदस्यों ने बताया कि बुधवार की शाम धाम मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित शिवलिंग व अन्य देवी-देवता को फूलों से सजाया जाएगा। भगवान शंकर का महासिंगार किया जाएगा। यहां महाआरती का भी कार्यक्रम होगा। भजन-कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण होगा। कार्यक्रम में भक्तों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...