फरीदाबाद, मई 17 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। भगवान शंकर आशुतोष हैं, जो भक्तों पर तत्काल कृपा करते हैं। सच्चे मन से की गई भगवान शिव की अराधना कभी खाली नहीं जाती। यह व्यक्तव्य कथा व्यास डॉ.दिनकर ने शुक्रवार को जगदीश कॉलोनी स्थित श्री सत्संग भवन में शिवपुराण कथा के दौरान दिए। कथा व्यास डॉ ० दिनकर ने कहा कि भगवान शंकर की आराधना में एक लोटा जल सब समस्याओं का हल है । दिनकर व्यास ने स्वामी कार्तिकेय जन्म, श्री गणेश का जन्म , तारकासुर बध , जलन्धर पत्नी सती वृन्दा का चरित्र व उनके द्वारा श्री विष्णु भगवान को शाप , तुलसी महिमा , गणेश चतुर्थी व्रत महिमा आदि प्रसंगों पर सुमधुर सरस शैली में प्रकाश डाला । मन्दिर समिति के प्रधान बलदेव जुनेजा ने बताया कि ये दस दिवसीय शिवपुराण कथा का आयोजन 14 मई से प्रारम्भ हुआ है । इस कथा में दूर-दूर से लोग आकर धर्म लाभ ले रहे...