बुलंदशहर, सितम्बर 18 -- गुलावठी। स्थानीय संकट मोचन हनुमान मंदिर में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। हवन यज्ञ किया गया व श्रद्धालुओं ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की। इस मौके पर समाजसेवी अरविंद भारद्वाज ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के पहले शिल्पकार थे। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के लिए द्वारिका नगरी का निर्माण किया व सोने की लंका भी बनाई थी। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष रामकुमार कौशिक, अरविन्द भारद्वाज, दिनेश कौशिक, जय तेवतिया, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...