वाराणसी, सितम्बर 5 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। श्रीगणेशोत्सव सेवा समिति के रजत जयंती उत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को पुरस्कार वितरण एवं शास्त्रीय संगीत सम्मेलन हुआ। विगत दस दिनों में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विशिष्ट जया राय और अध्यक्ष अनिल किंजवडेकर ने पुरस्कृत किया। सायंकालीन सत्र में संगीत सम्मेलन की शुरुआत शुभंकर डे के गायन से हुई। तबला पर डॉ. संदीप राव केवले और हारमोनियम पर डॉ. इंद्रदेव चौधरी ने कुशल संगत की। द्वितीय प्रस्तुति में डॉ. ममता टंडन और पं. रविशंकर मिश्रा ने कथक नृत्य किया। तबला पर पं. भोलानाथ मिश्र और अवंतिका महाराज ने संगत की। गायन और हारमोनियम पर आनंद मिश्रा ने सहयोग किया।इससे पूर्व प्रातः काल पूजन पं. रूपेश कस्तूरे ने किया। पं. श्रीकांत के आचार्यत्व में 10 बटुकों से लक्ष...