मुरादाबाद, अक्टूबर 6 -- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की टीम साोमवार को अमृतसर भगवान वाल्मीकि तीर्थ ब्रह्मकुंड से अमृत लेकर महानगर पहुंची। टीम का इंपीरियल पर भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद अमृत जल कलश यात्रा ढोल-नगाड़े के साथ स्टेशन रोड, इंपीरियल तिराहा, बुध बाजार होते हुए टाउन हाल पर प्रकट उत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित भंडारे पर पहुंची। अमृत जल कलश लाने वालों में लल्ला बाबू दृबिड़, विक्की बादशाह, राजेंद्र वाल्मीकि, विशाल दृबिड़, धर्मेँद्र मुल्तानी, विशाल सरन, रजनीश चौधरी,हरिओम वाल्मीकि, गजेंद्र सिंह, रोहित वाल्मीकि, राजीव वाल्मीकि समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...