मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव कमेटी द्वारा सोमवार को वाल्मीकि भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। टाउन हाल पर होने वाली इस भव्य भजन संध्या में पंजाब से आए रवि साहिल भजनों की प्रस्तुति करेंगे। यह जानकारी रविवार को कमेटी के महामंत्री रावर्ट चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि भगवान वाल्मीकि भजन संध्या को लेकर कमेटी के लोगों को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं। उन्होंने भजन संध्या में ज्यादा से ज्यादा लोगों के आने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...