बिजनौर, अक्टूबर 7 -- भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट दिवस नगर में श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी रवि शंकर शुक्ला ने वाल्मीकि बस्ती स्थित मंदिर में पहुंचकर भगवान वाल्मीकि जी की प्रतिमा का पंच तत्वों से अभिषेक किया। उन्होंने दूध, दही, शहद, घी और चंदन से प्रतिमा का स्नान कराया, नए वस्त्र अर्पित किए और माल्यार्पण किया। इसके बाद बस्ती स्थित मां काली मंदिर में भी पूजा-अर्चना कर नगर की सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम के दौरान सफाई व्यवस्था में अहम योगदान देने वाली महिला सफाई मित्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...