बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- नगर में युवा वाल्मीकि संगठन द्वारा निकाली गई। भगवान महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शैलेश तेवतिया ने किया। शोभायात्रा के शुभारंभ के अवसर युवा वाल्मीकि संगठन के अध्यक्ष अवनीश टंडन, उपाध्यक्ष मुकेश, कोषाध्यक्ष शिवा मेहरा, अभिलाष, अंकुश, अंकुर, हिमांशु, विक्रम, सागर, अंकुश, आर्यन, प्रियांशु, लकी आदि ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को सम्मानित किया। शोभायात्रा वाल्मीकि मंदिर से शुरू हुई तथा सैदपुर रोड, जीटी रोड, मंगल बाजार चौक, सफाखाना, सराफा बाजार, मैन बाजार होते हुए होली पार्क पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि भव्य दरबार व सजाई हुई पालकी, राधा कृष्ण, भोले शंकर पार्वती, राम लक्ष्मण, एकलव्य, लव कुश, हनुमान, गणेश जी आदि झांकियां आकर्षण ...