सहारनपुर, अक्टूबर 6 -- सोमवार को जिला वाल्मीकि सभा द्वारा भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा का भव्य आयोजन किया गया। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां निकाली गईं, जिनमें भगवान वाल्मीकि के स्वरूप तथा लव-कुश को शिक्षा देते हुए उनके जीवन चित्रण को प्रस्तुत किया गया। बैंड-बाजों की धुनों के साथ निकली इस शोभायात्रा का मार्ग में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तथा प्रसाद वितरण भी किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान वाल्मीकि के नित्यनेम पाठ से हुई, जिसे अतर सिंह घावरी, राकेश बोहत्रा, अविनाश बिरला, नीरज कल्याण, पंकज बेरीबाग और रमेश बिरला ने संपन्न कराया। इसके पश्चात धर्म ध्वजारोहण विशम्बर सिंह, रघुवीर चंदेल, मदनपाल, महेंद्र बेदी और धनपाल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। धार्मिक कार्यक्रम का सफल संचालन सोनू बिरला, हुकुमचंद राज, सुधीर, सोमनाथ सुधा, प्रदीप चौधरी और ...