बहराइच, सितम्बर 5 -- बहराइच। नवयुवक श्रीरामचरितमानस प्रचार सेवा समिति की ओर से भगवान वामन रजत वार्षिकोत्सव गोनार्द लान में मनाया जा रहा है। शुक्रवार को श्रीराम चन्द्र जी का संगीतमय राज तिलक समारोह आयोजित किया गया। इसके बाद भगवान वामन जन्मोत्सव का सजीव दर्शन कराया गया। शाम को श्रीराम प्रथम राजतिलक प्रेमानन्द जी महराज मानस मुकुट अयोध्या ने किया। जालौन से आई मानस माधुरी अखिलेश्वरी देवी ने भजन और मानस की चौपाईयों से ऐसा शमां बांधा कि पंडाल में में मौजूद भक्तजन नाचने गाने लगें। इसके बाद 101 कन्याओं की ओर से भगवान जी की महाआरती की गई। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, विनोद लोहिया, मदन गोपाल, हरीश गुप्ता, ओम पाठक, कमलेश वर्मा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...