प्रयागराज, जनवरी 15 -- मकर संक्रांति पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन से जुड़े माता शाकुंभरी पीठाधीश्वर आशुतोष ब्रह्मचारी ने भगवान केशव देव लड्डू गोपाल को कांधे पर रखकर गंगा स्नान कराया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन ने रोकने का प्रयास किया, जिससे तीखी नोकझोंक भी हुई। श्रीकृष्ण सेना प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिंह व मौजूद श्रद्धालुओं के दबाव को देखते हुए रास्ता खोलना पड़ा और स्नान के लिए आगे जाने के लिए मार्ग खोला गया। पौष पूर्णिमा से माता श्रीशाकुंभरी देवी का अनुष्ठान एवं महायज्ञ श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति के लिए निरंतर चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...