गाजीपुर, अक्टूबर 11 -- रेवतीपुर। क्षेत्र के नौली स्थित श्री रुद्राम्बिका धाम परिसर में आयोजित रुद्राम्बिका महायज्ञ में शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान रुद्र और भगवती अंबिका का स्वाहाकार किया गया। काशी से पधारे यज्ञाचार्य डॉ. धनंजय पांडे के नेतृत्व में यज्ञ संपन्न हुआ, जिसमें वैदिक मंत्रों की गूंज से वातावरण मंत्रमय हो गया। यज्ञाचार्य डॉ. पांडे ने बताया कि यज्ञ पापों का नाशक और स्वर्गदायक होता है, जो मानव के मनोभावों को सुसंस्कारित करता है। सैकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने जयकारों के साथ यज्ञ मंडप की परिक्रमा की। अपराह्न में प्रयागराज से पधारे विजय कौशिक जी ने श्रीराम के दिव्य चरित्र की कथा सुनाकर भक्तों को भावविभोर किया। इस मौके पर विद्यानंद सिंह, मुन्ना पांडे, वंश नारायण तिवारी, साधु जी, चौरसिया जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। ...