झांसी, नवम्बर 27 -- बंगरा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मगरवारा में सड़क किनारे स्थित प्राचीन श्री राम जानकी मन्दिर परिसर में भगवान का विवाह हुआ। सियाजू की लगुन के पश्चात तेल ,हल्दी की रस्म के बाद दूल्हा बने राम के साथ अनुज लक्ष्मण स्वरूप का भव्य श्रृंगार कर निकासी की रस्म हुई। गांव में खूब डीजे, नगाड़े बजे। जिसमें भक्तों ने जमकर डांस किया। अश्वों एवं बैंड बाजों की ध्वनि पर सभी भक्त जमकर थिरके,भक्तों के द्वारा श्री राम जानकी पर पुष्प वर्षा की जा रही थी।आयोजन में पंडित भगवत नारायण देवलिया के द्वारा भगवान की आरती उतारी गई एवं पंडित रामस्वरूप पुजारी एवं पंडित जगदीश शरण मिश्रा के द्वारा सभी भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया द्वार पर आये बारातियों को प्रबंधक उमेश गुप्ता के पुत्र राम जी गुप्ता एवं चंचल गुप्ता के द्वारा तिलक लगाकर एवं मलायें पहनाकर स्वाग...