अमरोहा, अक्टूबर 1 -- हसनपुर। मंगलवार को नगर के रामसरन एवं सुशीला आनंद हाई स्कूल में विजया दशमी एवं नवरात्रि पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने प्रभु श्री राम, सीता, लक्ष्मण, बजरंगबली व हनुमान जी की झांकियां प्रस्तुत की। बच्चों ने सुंदर झांकियों से मन मोह लिया। इस दौरान संक्षिप्त रूप से रामलीला का मंचन भी किया। प्रबंधक सुशील चंद्र सक्सेना ने बताया कि विजया दशमी बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक का त्योहार है। इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था। इस दौरान अध्यक्ष पंडित रविशंकर शर्मा, प्रधानाचार्य निशांत त्यागी, सोमवती कश्यप, अंशु त्यागी, अनुराधा चौधरी, भावना सक्सेना, चरन सिंह, मंजरी दीक्षित आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...