पिथौरागढ़, अक्टूबर 12 -- पिथौरागढ़। वड्डा में नवें दिन हनुमान के भगवान राम के ऋषिमुख पर्वत पर मिलने के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि 1008 महामंडलेश्वर संतोषी माता ने रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। भगवान राम की सुग्रीव से मित्रता, बाली युद्ध, बाली वध, हनुमान का लंका जाना का मंचन हुआ। हनुमान ने लंका पहुंचकर सीता माता को भगवान राम का संदेश दिया और रावण को चेतावनी दी। रावण ने हनुमान की पूंछ में आग लगवा दी, जिसके बाद हनुमान ने पूरी लंका को आग लगा दी। लंका दहन तक की लीला का मंचन हुआ। इस दौरान पंत्यूरी रामलीला कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह सौन,वड्डा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष कुडल गिरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...