छपरा, अक्टूबर 3 -- राम ने चलाया तीर और धू-धू कर जल उठा रावण राजेंद्र स्टेडियम में रावण और मेघनाथ का पुतला दहन देखने पहुंचे हजारों लोग विधायक, डीएम -एसपी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित आतिशबाजी का सुंदर नजारा देखने को मिला फोटो 15 स्टेडियम में गुरुवार की संध्या रावण वध कार्यक्रम में धू- धू कर जलता रावण फोटो 16 शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को देखने को जुटी भीड़ फोटो 17 शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का गुरुवार को गुब्बारा उड़ा कर रावण दहन कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीएम अमन समीर सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष, डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल व आयोजन समिति से जुड़े लोग पेज चार पर लीड के साथ छपरा, नगर प्रतिनिधि। विजयादशमी को अत्याचार व अनाचार के प्रतीक रावण व मेघनाद के पुतले विभिन्न स्थानों पर लगाये गये। शहर के राजेन्द्र स्टेडिय...