चम्पावत, मई 31 -- चम्पावत। पाटी ब्लाक के जैचम निर्मांशी मंदिर परिसर में चल रही राम कथा के तीसरे दिन कई महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। शनिवार को भगवान राम के जन्म का उत्सव मनाया गया। इसमें धार्मिक गीत, भजन और पूजा शामिल की गई। इसके अलावा शिव और पार्वती के विवाह की झांकी का प्रदर्शन किया गया।कथावाचक प्रकाश कृष्ण शास्त्री ने प्रवचन में भगवान राम के चरित्र और उनकी शिक्षाओं पर चर्चा की और श्रोताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...