प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्थापना के 100 वर्ष की यात्रा में समाज को परिष्कृत करने के लिए विविध प्रकार के उपक्रम किए। वास्तव में हिमालय के उत्तर में बसा हुआ यह राष्ट्र पूरे विश्व को शैक्षिक दृष्टि से एवं आध्यात्मिक दृष्टि से तथा तकनीकी दृष्टि से प्राचीन काल से ही दिशा देने का काम करता रहा है। उक्त विचार नगर के अर्जुन बस्ती चिलबिला में विजयादशमी उत्सव के मौके पर बतौर मुख्य वक्ता पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचार प्रमुख सुभाष ने कहीं। उन्होंने कहा कि भगवान राम की विजय धर्म की विजय थी और संगठित शक्ति की विजय थी। नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण तथा स्व का जागरण जैसे विषयों को लेकर हमें समाज में सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में काम करने का संकल्प लेना चाहि...