कन्नौज, नवम्बर 6 -- छिबरामऊ, संवाददाता। क्षेत्र के खानपुर कसावा गांव में रामलीला के समापन दिवस पर भगवान राम का भव्य राज्याभिषेक समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर कल्याणपुर ग्राम प्रधान प्रतिभा मिश्रा, जिन्हें उत्कृष्ट विकास कार्यों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, ने भगवान राम दरबार की आरती की। राज्याभिषेक समारोह में प्रसिद्ध श्रीराम कथावाचक पं.प्रशांतनंदजी महाराज ने भगवान राम की आरती उतारी और राज्याभिषेक की रस्म पूरी की। कल्याणपुर की ग्राम प्रधान प्रतिभा मिश्रा ने भी राम दरबार की आरती कर भक्ति और श्रद्धा का माहौल बनाया। इस आयोजन में रामलीला कमेटी के मेला मलिक अश्विनी पाठक, रमाकांत चतुर्वेदी सहित कई पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे। समारोह में भक्ति भजनों और रामचरितमानस के पाठ ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। ग्राम प्रधान प्र...