गंगापार, अक्टूबर 13 -- फुलवारी बारी मीना बाजार रामलीला के माध्यम से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन हुआ। इसी दौरान पूजन हेतु आयी मां सीता और भगवान् श्री राम का प्रथम साक्षात्कार भी मनोहारी मंचन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। ग्राम सचिवालय भौंसरानरोत्तम के पीछे आयोजित रामलीला के दूसरे दिन रविवार रात फुलवारी बारी मीना बाजार लीला का मंचन किया गया। मंचन का शुभारंभ भगवान् श्री राम व लक्ष्मण जी की आरती के साथ हुआ। दशरथ के रुप में दशरथ बिंद, विश्वामित्र के रुप में विजय बहादुर, राम के रूप हर्ष पाठक, लक्ष्मण के रुप में आदर्श पाठक, भरत के रुप में सत्यम् मिश्रा, शत्रुघ्न के रुप में निखिल पाठक, मनिहार के रुप में विजय बहादुर, मनिहारिन के रुप में श्रीकांत का कार्य विशेष रुप से सराहनीय रहा। रामलीला की व्यवस्था डाक्टर प्रशांत बिंद और ग्राम पंचायत समिति द्वारा ...