मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- सोमवार को श्री 1008 महावीर स्वामी दिगम्बर जैन मंदिर सठेड़ी मे भगवान महावीर स्वामी की रथयात्रा निकाली गई है, जिसकी अध्यक्षता सुरेंद्र कुमार जैन, कुलदीप जैन के द्वारा की गई। झंडा रोहण प्रवीण जैन, चित्र अनावरण आयुष जैन ,गौरव जैन द्वारा किया गया ।दीप प्रज्वलन कुलदीप जैन प्रवक्ता,विपिन जैन शुभम् जैन द्वारा की गई। रथ यात्रा का संजीव , अंकित जैन द्वारा किया गया। भगवान महावीर की यात्रा मैं खतौली, मुज़फ़्फ़रनगर, सलवा जैन समाज समस्त जैन समाज के लोग यात्रा में सम्मलित हुए। श्री जी को लेकर बैठने का सौभाग्य अरुण जैन, विकास जैन, इन्द्र आयुष जैन ,अर्पित जैन, सचिन जैन, ऋषभ जैन, अशोक जैन को प्राप्त हुआ, जिसमे समाज के गणमान्य श्रावक सकड़ों की संख्या मैं मौजूद रहे।मंच संचालन कल्पेंद्र जैन द्वारा किया गया। मंदिर कमेटी अध्यक्ष दीपक ...