शामली, अप्रैल 11 -- शहर के श्री सत्यनारयण इंटर कॉलेज में जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर स्वामी की जयन्ती अत्यन्त धूमधाम एवं उल्लास पूर्वक मनायी गयी। कॉलेज के प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इसमें अंजली जैन, हेमलता जैन, सतीश शर्मा, रामनाथ आदि ने उनका सहयोग किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत तथा विश्व में कही पर भी जब सत्य और अहिंसा की बात आती है तो भगवान महावीर स्वामी का स्मरण अवश्य किया जाता है। उन्होंने संसार को सत्य और अहिंसा का विशेष सन्देश दिया और बताया कि प्रत्येक प्राणी को जीने का अधिकार है। इसलिये संसार को उन्होने "जियो और जीने दो" का सन्देश दिया। मंच का संचालन अनिल कश्यप ने किया। इस अवसर पर मनोज शर्मा, विजेन्द्र दत्त गौतम, मन...