शामली, अप्रैल 10 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वंदना सत्र में भगवान महावीर स्वामी की जयंती का कार्यक्रम मनाया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, शिक्षक व बालिकाओं ने महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन किया। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक संजीव कुमार ने महावीर स्वामी के विषय में बालिकाओं को अवगत कराते हुए कहा कि महावीर स्वामी जैन समाज के 24 वे और अंतिम तीर्थंकर थे उन्होंने कर्म और ज्ञान के मार्ग पर चलकर धर्म की रक्षा करने का मार्गदर्शन दिया तथा समाज में समरसता का संदेश फैलाया और मनुष्य को अस्तेयम्, अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य इन सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बालिकाओं को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर संदीप कुमार, अनीता रानी, अमित कुमार, कविता रानी, नी...