मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। शारदा रोड स्थित महावीर जयंती भवन में हो रहे संस्कार और प्रशिक्षण शिविर में रविवार को जैन मुनि प्रतीक सागर महाराज ने शिविर में बच्चों को भगवान महावीर के जन्म की कथा सुनाई। जैन मुनि प्रतीक सागर महाराज ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए बताया बालक महावीर के माता त्रिशला के गर्भ में आने से छह माह पहले ही स्वर्ग से सौ धर्म इंद्र का सिंहासन कंपायान हो गया था, जिससे उन्हें भगवान के सर्वार्थ सिद्धि से धरती पे आने का आभास हो गया था और उन्हें प्रतिदिन चार बार तीन करोड़ रत्नों की वर्षा शुरू कर दी थी। जैन समाज के अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज ने बच्चों को इसी प्रकार जैन धर्म की बेल आगे बढ़ाने के लिए आशीर्वाद दिया। विनोद जैन ने बच्चों से प्रक्षाल की सभी आवश्यक क्रियाएं संपन्न कराई। सौरभ जैन ने बच्चों से धार्मिक पूजन विधि संपन्न कराई। ...