प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सदर इलाके के कटरा मेदनीगंज स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में बुधवार को पर्यूषण पर्व के दौरान विश्वशांति की कामना के साथ जैनधर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर का शांतिधारा का अभिषेक किया गया। सर्वप्रथम मंदिर में विश्व शांति महामंत्र का जाप हुआ। इसके पश्चात् वेदियों पर पंचामृत का अभिषेक किया गया। इसके बाद विश्व शांति की कामना के साथ महामंत्रों एवं वाद्य यंत्रों के बीच भगवान महावीर पर शांतिधारा का जल छोड़ा गया। पर्व के दौरान अभिषेक देखने के लिए जैन समुदाय एकत्रित हुआ। महाभिषेक के बाद भगवान का महापूजन हुआ। इसमें नित्य नियम पूजन, चतुर्विशति तीर्थंकर विधान के पश्चात महावीर मंडल विधान का आयोजन हुआ। श्रद्धालुओं ने पूजन-अर्चन किया। शाकाहार गोष्ठी में जैन समाज के अध्यक्ष ऋषभ चन्द्र जैन ने बताया कि...