बदायूं, अप्रैल 6 -- भगवान महर्षि कश्यप का मनाया जन्मोत्सव बदायूं। शहर में उत्तर प्रदेश कश्यप निषाद सभा की ओर से भगवान महर्षि कश्यप के जन्मोत्सव पर विचार गोष्ठी कश्यप धर्मशाला में हुई। जिसमें महामंत्री जितेद्र कश्यप ने कहा कि कश्यप समाज सात ऋषियों में आगे ऋषि भगवान महर्षि के वशंज है। महर्षि कश्यप के द्वारा ही पूरी दुनिया की बनी है। जिसके बाद सभासद अशीष कश्यप ने कहा कि महर्षि मरीचि के सानिध्य में ही महर्षि कश्यप का पालन पोषण हुआ। महर्षि कश्यप ने कश्यप संहिता सहित कई ग्रंथो को लिखा है। सभी भगवान महर्षि कश्यप के बताए रास्ते पर चल रहे है, और समाज का भला कर रहे है। इस मौके पर पूनम, नरेश, आशीष कश्यप, कुसुम, सतीश केवट, कुंवरपाल, संजीव, नरेश प्रधान, कुंवरपाल, ओमप्रकाश, संजीव कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...