सिद्धार्थ, मार्च 13 -- डुमरियागंज‌, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गालापुर वटवासिनी महाकाली मंदिर परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह व रुद्र महायज्ञ में मंगलवार की रात भगवान भोलेनाथ का वस्त्रावास कराया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान भोलेनाथ का वस्त्रावास की प्रक्रिया संपन्न हुई। इसमें तमाम लोगों ने सहभागिता दर्ज कराई‌। इसके पूर्व उनका फलवास आदि कराया गया। वहीं रुद्र महायज्ञ में लगातार हवन व पूजन का भी दौर चल रहा है। कथावाचक बलराम दास शास्त्री ने प्रभु श्रीराम के बाल लीला की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि प्रभु ने अपने बाल लीला जहां सबको मोहित किया, वहीं लोगों को तमाम संदेश भी दिया। प्रभु की लीलाओं से हमें सीख लेनी चाहिए। इस दौरान ठाकुर प्रसाद मिश्र, हरेंद्र विक्रम सिंह, संजीव कुमार सिंह, आनंद सिंह, अमित सिंह, संजय सिं...